यमुना प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी है। बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नॉर्थ और ईस्ट साइड में दो सड़क बनाई जाएगी। प्राधिकरण इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी NHAI को दिया है। साथ ही ईपीसीएच एक्सपो मार्ट के साथ मिलकर के एक मेटल और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का एक 500 एकड़ में नया पार्क बनाएंगे।

62 करोड़ रुपये से एनएचएआई बनाएगा सड़कें
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचएआई द्वारा जेवर एयरपोर्ट के कार्गो साइड और यमुना प्राधिकरण के सेक्टर के साइड में नॉर्थ और ईस्ट की जो रोड है वो बनाई जाएगी। वो 30-30 मीटर रोड 62 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी। इसके एमओयू पर साइन हो चुका है। एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेस वे से वीआईपी एंट्री के लिए एक एक्सेस बनाया जा रहा है।

हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का 500 एकड़ में नया पार्क बनेगा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने आगे कहा कि हम लोग ईपीसीएच एक्सपो मार्ट के साथ मिलकर के एक मेटल और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर का एक 500 एकड़ में नया पार्क बनाएंगे। जिससे कि यहां एक्सपो मार्ट में जो बड़े-बड़े व्यापारी हैं। जिनका लगभग 5 हजार करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट होता है वो सभी एक जगह पर आ सकें और एक्सपोर्ट यूनिट बन सके। साथ ही एयरपोर्ट के बिल्कुल पास रहें। एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा नया कंवेंनशनल सेंटर, एग्जीवीशन सेंटर बनाएंगे। जिससे कि बायर्स एग्जीवीशन में भाग लें और अपनी इंडस्ट्री में जाकर उसके कम्प्लायंस देख सके, पार्टी कंट्रोल देख सके और सारी सुविधा एक ही जगह पर मिल सके। पहली बार पूरा एक्सपोर्ट का सिस्टम क्रियेट करने जा रहे हैं। सबकुछ एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से एक किलोमीटर का परिधि में होगा। इंडस्ट्री भी वहीं होगी, वहीं पर कंवेंनशनल सेंटर, एग्जीवीशन सेंटर भी होगा और वहीं पर आकर बायर्स एग्जीवीशन में भाग ले सकेंगे।

टप्पल में किए गए अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण बोर्ड ने ये भी निर्णय लिया है कि टप्पल नगर पंचायत जो कि भंग की जा चुकी है। वो काफी बड़ी नगर पंचायत थी वहां करीब 26 से 27 हेक्टेयर जमीन थी और उसमें से कुछ ही जमीन का प्रस्ताव हम लोगों ने भेज रखा था लेकिन वहां अवैध कॉलोनियां काफी तेजी से बन रही हैं और काफी गरीब लोग वहां फंसाए जा रहे हैं जो कि सही नहीं है। इसलिए प्राधिकरण ने ये तय किया है कि हम पूरे टाउन एरिया का लैंड एक्वायर करेंगे और वहां अपनी सिटी अपने मास्टरप्लान में पूरे एरिया को शामिल कर लिया है और ये एक्यूजीशन प्रस्ताव कल बन गया था। आज एक्यूजीशन प्रस्ताव दिया जा रहा है और ये पूरा एरिया 1800 हेक्टेयर का अर्जेंट प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पूरा टप्पल एक्वायर होगा वहां कोई भी अवैध निर्माण ना करे, कोई भी फर्जी प्लॉट ना लें। क्योंकि वो पूरी तरह से धव्स्त कर दिया है। वो क्षेत्र अब प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है उसकी प्लानिंग पूरी तरह से कर ली गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version