देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। जहां देश के कई हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश ने तापमान की बढ़ती गति पर रोक लगा दी है तो वहीं दूसरी ओर हल्की बारिश से ही लोगों को कुछ हद तक राहत मिल गई है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बारिश हुई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई और जगहों पर रविवार को हुई बारिश ने अधिकतम तापमान को कुछ कम कर दिया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वही दिल्ली में आज सोमवार को रात आठ बजे के करीब दोबारा फिर हल्की बारिश हुई है। जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

बारिश ने खोली प्राधिकरण के तमाम दावों की पोल
जहां एक ओर बारिश ने लोगों पर रौनक लौटा दी है तो वहीं थोड़ी सी बारिश ने प्राधिकरण के तमाम दावों की पोल भी खोल दी है। महज थोड़ी सी बारिश से ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड क्षेत्र का औद्योगिक क्षेत्र जलमग्न हो गया है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। जरा सी बारिश में ही नोएडा का औद्योगिक क्षेत्र तालाब बन गया है। इस इलाके में काम करने वाले कर्मचारियों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस इलाके का ये हाल नालों की साफ सफाई ना होने के कारण हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version