विजयादशमी के रात को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की लगातार गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। प्लान बनाकर की गई हत्या के बाद बॉलीवुड हस्तियों का ताता लगा रहा, इस दौरान सलमान खान भी करीब ढाई बजे हॉस्पिटल पहुंचे। घटना की जिम्मेदारी वायरल फेसबुक पोस्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है और इस हत्याकांड की वजह भी बताई है।

पहले देखिए क्या है वायरल पोस्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली है। लॉरेंस बिश्नोई का सलमान से पुराना विवाद चल रहा है और वो एक्टर की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है कि “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नकुसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल्ल बंध रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके (बाबा सिद्दीकी) मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार नहीं किया।”

कौन था अनुज थापन, जिसकी मौत का लिया गया बदला?

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने 14 अप्रैल 2024 को गोलियां चलाई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गुजरात से पकड़ा था और फिर हथियार मुहैया कराने के जुर्म में सोनू कुमार, चंदर बिश्नोई और अनुज थापन (23) की पंजाब से गिरफ्तारी हुई थी। फिर खबर आई की गिरफ्तारी के कुछ दिन अनुज थापन ने हवालात के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने कहा था कि अनुज ने जेल के टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अनुज थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था। उसपर पहले से हत्या की कोशिश और जबरन वसूली सहित संगीन धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version