नोएडा के सेक्टर-2 में एक बंद पड़ी कंपनी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. बंद पड़ी कंपनी में आग लगने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कुल चार वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी को आठ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण ने सील कर दिया था. इस कारण किसी के भी घायल और हताहत होने की सूचना नहीं है.

बंद कंपनी में आग लगने के कारणों की हो रही जांच
वहीं, कंपनी में बिजली सप्लाई न होने के चलते आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण ने किन्हीं कारणों के चलते करीब आठ महीने पूर्व इस कंपनी को सील कर दिया था. तब से लगातार कंपनी बंद चल रही थी और उसमें कोई भी कर्मचारी नहीं था. आग की चपेट में आने से कंपनी के अंदर और बाहर रखे हुआ सामान जलकर राख हो गया. आग में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आग लगने के कारणों जांच की जा रही है. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद कम्पनी में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version