Noida: यूपी पुलिस का एक मानवीय और साहसी चेहरा सामने आया है। नोएडा पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचा ली। नोएडा पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना हो रही है। युवक के बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-30-at-12.01.05-AM.mp4

सूचना मिलते ही पीआरवी के सिपाही मौके पर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 43 में गोदरेज टावर की बिल्डिंग निर्माणाधीन है। पीआरवी 112 पर सूचना मिली कि निर्माणाधीन बिल्डिंग से युवक कूदने जा रहा है। सूचना मिलते ही पीआरवी के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा निर्माणाधीन बिल्डिंग कीं 28वीं मंज़िल से साईट सुपवाइज़र कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सुपरवाइजर को बचाने के लिए उससे बात शुरू कर दी।

बातों में उलझाकर अपनी तरफ खींचा
इसी बीच PRV 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल विवेक और मनोज बिल्डिंग के 28वीं मंजिल पर पहुंच गए। छत किनारे बैठे सुपरवाइजर को दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी बातों में उलझाए रखा। इसी बीच अचानक सिपाहियों ने सुपरवाइजर को अपनी ओर खींच लिया। जिससे साइट सुपरवाइजर की जान बच गई। युवक को बचाने का वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, पुलिस कर्मियों की सही समय पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से रोकने पर सराहना हो रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version