UP Police Bharti: पूरे उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के भी 32 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हुई। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली के एक परीक्षा केंद्र पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दीवार फांदकर एक युवक परीक्षा केंद्र में घुस गया। आनन-फानन में पुलिस वाले उसे पकड़ लिया। जिसे बाद में थाने ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

जिले के 32 केंद्रों पर पहली पाली में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 हजार 963 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 829 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। कासना कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान कपिल नाम का एक युवक पीछे की दीवार फांदकर आ गया था। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसकी बॉल स्कूल में आ गई थी। वह स्कूल में ही 12वीं का छात्र है। आगे की पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है।

परीक्षा के बाद खुश दिखे अभ्यर्थी

कासना स्थित अमीचंद इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्र पत्र काफी सरल रहा। तय पैटर्न के हिसाब से ही प्रश्न पत्र आया। सामान्य ज्ञान के प्रश्र हाल ही में घटित हुई घटनाओं के साथ अन्य समसामयिक मुद्दों पर रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी विनय कुमार झा ने बताया कि जिले के 32 केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा में कोई भी मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version