Noida: आइसक्रीम टब के अंदर कनखजूरा मिलने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब कंपनी ने आइसक्रीम टब महिला से वापस मांगा है। कंपनी का कहना है कि हम इस टब की जांच करेंगे। सूत्रों के मुताबिक महिला ने आइसक्रीम टब वापस करने से मना कर दिया है। वहीं, सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप के स्टोर पहुंचकर सभी आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है। महिला ने दावा किया था कि उसे टब में सेंटीपीड मिला था। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक इंस्टेंट डिलीवरी ऐप के माध्यम से ऑर्डर की गई आइसक्रीम टब के अंदर सेंटीपीड पाया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।


आइसक्रीम में कनखजूरा चलता हुआ मिला था
गौरतलब है कि सेक्टर-12 निवासी दीपा देवी ने बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए इंस्टेंट डिलिवरी करने वाले एप से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। महिला ने जैसे आइसक्रीम का ढक्कन खोला तो कनखजूरा चलता दिखा। उन्होंने एप के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने गलती मानते हुए आइसक्रीम के पैसे रिफंड कर दिए थे।

आइसक्रीम बेचने पर लगाई रोक
उधर, मामले की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी सेक्टर-12 पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-22 स्थित एप के स्टोर पर पहुंचकर आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version