Lucknow: नीट और नेट का पेपर लीक होने के बाद देश में माहौल गर्म हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने एक्शन प्लान बनाया है। यूपी में पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त नियम लागू करने की योजना बना रही है। वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर उप्र पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ सख्ती से जांच कर रही है। एसटीएफ की जांच आगे बढ़ने के साथ पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के कुछ अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीएम ने छह माह के भीतर दोबारा लिखित परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। भर्ती बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा है।


कंपनी के मालिक ने नहीं दिया जवाब
एसटीएफ ने कंपनी संचालक विनीत आर्या को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था पर वह सामने नहीं आया। कंपनी संचालक से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। जांच में पेपर लीक होने में कंपनी की कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है। इसके बाद कंपनी को सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। एसटीएफ ने पेपर लीक कराने वाले गिरोह के मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था। अन्य की तलाश की जा रही है।

18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
वहीं, शुक्रवार को एसटीएफ ने मेरठ कोर्ट में ग्रेटर नोएडा के रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है जल्द ही, अब इस मामले में सुनवाई शुरू होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version