कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश के मामले में एक नया मोड आ गया है. दरअसल अब पीड़िता की बुआ गवाही से पहले फरार हो गई है. जिसके बाद पुलिस की पूरी टीम बुआ की खोज में जुट गई है. ये कोई पहली बार नहीं है जब इस मामले ने अलग रुख अख्तियार किया है. इससे पहले आरोपी पर सपा से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था. जिस पर समाजवादी पार्टी ने उसे बीजेपी नेताओं का नजदीकी बताया. इसके बाद मेडिकल टेस्ट में पीड़िता से रेप की पुष्टि हो गई और उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान में रेप की बात भी कही थी. वहीं अब इस पूरे मामले में संदिग्ध पीड़िता की जिस बुआ पर आरोप लगा था कि वो उसे लेकर नवाब सिंह के पास गई थी. गवाही से पहले बुआ फरार हो गई है.

बुआ के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की टीम बुआ की खोज में यूपी से बाहर संभावित ठिकानों पर छापा मारने निकली है. एसपी के अनुसार मंगलवार को ही बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आई थी. पुलिस ने पीड़िता की बुआ के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार पीड़िता को उसकी बुआ आरोपी के पास नौकरी दिलवाने के नाम पर ले गई थी. आरोपी की जमानत अर्जी पर पॉक्सो न्यायाधीश अलका यादव की अदालत में आज सुनवाई होनी थी. उससे पहले बुआ फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पीड़िता ने बुआ को मदद के लिए बुलाया था लेकिन वह उसे ही समझाने लगी और नवाब सिंह से बातचीत में लग गई थी.

पूरे मामले में पहले से ही बुआ की भूमिका संदिग्ध
पीड़िता की बुआ ने दावा किया था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है. वह अपनी भतीजी के साथ नवाब सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके कॉलेज गई थी. पीड़िता ने बहकावे में आकर आरोप लगाया है. अब जब रेप की पुष्टि हो गई और बुआ को गवाही देने जाना था, तो वह फरार हो गई. अब बुआ ने ये सब क्यों किया इसका खुलासा तो उसके पकड़े जाने पर ही होगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version