Noida: विवादों में रहने वाला नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38-A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल बने बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त दो सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दहशत मचा दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

गाजियाबाद में तैनात हैं दोनों सिपाही

जानकारी के मुताबिक, बार में शराब पीते समय गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल में कहासुनी हुई थी, इसके बाद दोनों सिपाहियों ने फायरिंग की। जिससे बार और मॉल में दहशत फैल गई। बार और मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। बताया जा रहा है कि गॉर्डन गैलेरिया मॉल में बीतें दिनों भी नशे की हालत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट थी । आबकारी विभाग द्वारा कई बार मॉल के बारों में छापेमारी भी कर की जा चुकी है।

सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को को गार्डन गलेरिआ में एक बार के बाहर 2:15 मिनट पर गोली चलने की सूचना मिली थी। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तैनात दो कांस्टेबल धीरज और मुकुल यादव द्वारा बार से बाहर सरकारी पिस्टल से लापरवाहीपूर्वक अचानक एक राउंड फायर हो गया है। सूचना मिलने के बाद FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सम्बंधित जनपद को विभागीय कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version