दीपावली के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण की समस्या से लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा से आस-पास पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से भी हवा की क्वॉलिटी में गिरावट होती है। लेकिन इस साल इन तमाम जगहों की एयर क्वालिटी इंडेक्स हर साल की अपेक्षा बेहतर है।

क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकार ने प्रदूषण को लेकर दिया अपडेट

दीपावली के बाद प्रदूषण की समस्या हर साल निवासियों के लिए मुश्किलों की वजह होती है। लेकिन इस साल एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर है। क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकार डीके गुप्ता ने Now Noida को बताया कि इस साल प्रदूषण हर साल की अपेक्षा कम है। प्रशासन की तरफ से 4 टीमों को गठन किया गया है। जहां पर भी धूल या किसी प्रकार की समस्या की जानकारी मिलती है, टीमें तुरंत एक्टिव होकर काम करती हैं।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-04-at-12.53.31-PM.mp4

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल सबसे बड़ा हाथ मौसम ने दिया है। हवा के रुख की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर खतरनाक नहीं है। साथ ही प्रशासन भी पूरे जोर के साथ काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें नॉलेज थाना क्षेत्र में पिंक बूथ की शुरुआत, जानिए मिशन शक्ति के तहत पिंक बूथ का आगे का प्लान

एक अक्टूबर के बाद से 30 लाख का लगाया जुर्माना

है। क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकार डीके गुप्ता ने बताया कि विभाग की तरफ से एक अक्टूबर के बाद से नियमों को उल्लंघन करने वालों पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। चारों टीमें लगातार काम कर रही है। जिसमें विभिन्न विभाग की टीमें भी साथ दे रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और आस-पास मौजूदा समय तक कोई खास परासी जलाने की समस्या भी सामने नहीं आई है। जो छोटी समस्याएं होती हैं, टीमें तुंरत ही उस पर एक्शन लेती हैं।

ये भी पढ़ें रेस्टोरेंट में पत्नी पर आगबबूला होकर किया चाकू से हमला, घायल पत्नी की रिपोर्ट पर चंद घंटों के भीतर हुई गिरफ्तारी

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version