यूपी बीजेपी के दो अहम नेताओं की खटपट का विपक्ष जमकर मजा ले रहा है. अब दोनों नेताओं के बीच मची इस तनातनी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी निशाना साधने लगे हैं. देखा जाए तो लोकसभा चुनावों के दौरान यूपी में मिली जीत के बाद से ही अखिलेश यादव आसमान में हैं. इसके साथ ही लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. अब मामला इस कदर बढ़ गया है कि अखिलेश यादव और केशव मौर्य खुलकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने लगे हैं.

अखिलेश ने मौर्य को बताया दिल्ली का मोहरा
असल में यह तो बात सही है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार और पार्टी के बीच खींचतान की खबरें हैं. लखनऊ की प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग से लेकर दिल्ली तक इसकी चर्चा है. इन चर्चाओं के बीच अखिलेश यादव ने पहले तो केशव मौर्य को सौ सीट लेकर सीएम बनने का ऑफर दिया और अब अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को दिल्ली का मोहरा बता दिया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दिल्ली का मोहरा बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मौर्य जी दिल्ली वाई-फाई का पासवर्ड हैं. जातिवाद का सवाल उठाने वाले अब देखें कौन अधिकारी कहां बैठा है.

अखिलेश सपा को समाप्त होने से बचाने पर दें ध्यान- मौर्य
अखिलेश ने इधर ये सब कहा कि उधर केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर दिया. केशव मौर्य ने लिखा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. बीजेपी 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा.

अखिलेश के ऑफर ने मचाया था तहलका
इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से 100 लाओ, सरकार बनाओ वाला ऑफर दोहराया गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मॉनसून ऑफर अभी भी जारी है. हमारा ऑफर सार्वजनिक है. बीजेपी से जो लाए, वो सरकार बनाए. बता दें कि ये बात तब शुरू हुई थी जब केशव प्रसाद मौर्य की योगी से नाराजगी की चर्चाओं के बीच अखिलेश ने सबसे पहले ये ऑफर देकर तहलका मचा दिया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version