Noida: नोएडा के सेक्टर 66 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 8 साल के मासूम बच्चे की ट्रक के नीचे आने से गुरुवार देर रात मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही डीसीपी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

सेक्टर 67 की झुग्गी में परिवार के साथ रहता था
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 3 सेक्टर-67 स्थित ऑरेंज पाई होटल के पास झुग्गी में रहने वाली इंदु देवी का बेटा धनराज गुरुवार की शाम सात बजे बाहर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान अचानक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए धनराज को कुचल दिया। सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ जमा होने की सूचना मिली तो थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने कई पत्थरबाज को हिरासत में लिया
पुलिस बच्चे के परिजनों से बात कर रही थी। इस बीच भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंक दिया। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा और आसपास के थानों की पुलिस को बुलाई गई। इसके बाद मौके पर डीसीपी, एसीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और भीड़ को काबू किया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पर पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि मौके पर अब शांति व्यवस्थ कायम है। बच्चे के परिजनों को समझा-बुझा दिया गया है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।


सबका दुलारा था धनराज
पड़ोसियों ने बताया कि धनराज का बड़ा भाई और दो छोटी बहने हैं। वह परिवार ही नहीं, बल्कि झुग्गीवासियों का भी दुलारा था। मां इंदु देवी अकेले ही काम कर परिवार का भरण पोषण करती है। जबकि उसका पति नशे में उसे पीटता था। पति से अलग होकर इंदु ने अलग होने का फैसला लिया और यहां आकर रहने लग गई। महिला का पति तमिलनाडु में रहता है। मां कूड़े में प्लास्टिक निकालकर बेचकर परिवार का भरण पोषण करती है।

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और कार में आमने-सामने हुई भिड़ंत

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version