Noida: फर्जी दस्तावेज तैयार कर नोएडा विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले शातिर 25 हजार इनामी आरोपी को सेक्टर 58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्राधिकरण की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख रूपये ट्रांसफर कर लिया था। आरोपी के कब्जे से एक आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, एक डीएल, 2 डेबिट कार्ड, 07 क्रेडिट कार्ड व एक मोबाइल बरामद हुआ है।

ऐसे हुआ था खेल
जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2023 को थाना सेक्टर-5 पर केस दर्ज कराया गया था। जिसमें बताया गया कि नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अपने बैंक खातों में जमा धनराशि को अधिकतम ब्याज देने के आधार पर बैंक ऑफ इण्डिया सेक्टर-62 को 200 करोड़ रुपये की एफडी को स्वीकार किया गया। 21 जून 2023 को बैंक खाता संचालन के लिए पत्र लिखा गया था। बैंक ऑफ इण्डिया सेक्टर-62 द्वारा 23 जून को खाता खोले जाने की पुष्टि की गयी। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा 100-100 करोड़ रूपये की धनराशि 26 जून 2024 को एचडीएफसी बैंक सेक्टर-18 शाखा एवं इण्डियन बैंक सेक्टर-61 के खातों से भेजकर एफडी बनाकर नोएडा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा गया। इस संबंध में बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 100-100 करोड़ रूपये की दो एफडी  की मूल कॉपी प्राधिकरण को उपलब्ध कराया गया।

बैंक पहुंचे अधिकारी तो खुला राज
लेकिन 3 जुलाई को बैंक ऑफ इण्डिया शाखा सेक्टर-62 द्वारा दिये गये एफडी की पुष्टि करने के लिये अधिकारी बैंक शाखा पहुंचे तो पता चला कि बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि 200 करोड़ रूपये की एफडी नहीं बनवायी गयी थी। बल्कि उस खाते से दिनांक 30 जून को 3.90 करोड़ किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिये गये। प्राधिकरण के खाते में जमा धनराशि फ्रीज करते हुए बैंक शाखा द्वारा तत्काल 9 करोड़ रुपये के स्थानांतरण को रोक दिया गया। प्राधिकरण द्वारा जारी वित्त नियंत्रक महोदय एवं अधोहस्ताक्षरी के फर्जी हस्ताक्षर बनाये हुये प्रपत्र मिले तथा उनके मूल हस्ताक्षर वाले प्रपत्र बैंक में नहीं मिले। बैंक ऑफ इण्डिया शाखा सेक्टर-62 द्वारा दिनांक 26.06.2023 को उपलब्ध करायी गयी 100-100 करोड़ रूपये की दो एफडी भी फर्जी एवं कूट रचित बताया है। बैंक में प्राधिकरण द्वारा खोले गये खाते को अब्दुल खादर नामक व्यक्ति द्वारा संचालित करना बताया गया। सम्बन्धित बैंक के कर्मियों द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरचित प्रपत्र एवं एफडी तैयार करते हुये प्राधिकरण को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी है।

मास्टरमाइंड अब्दुल पिछले साल ही हो गया था गिरफ्तार
जाली दस्तावेज को बैंक आफ इंडिया तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को पिछले साल ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसका नाम अब्दुल खादर है। अब्दुल ने नोएडा प्राधिकरण के खाते के लिए अधिकृत खाता संचालक होने का दावा किया था। अपनी अनधिकृत पहुंच का फायदा उठाते हुए अब्दुल ने ने 30 जून, 2023 को बीओआई खाते से 3.9 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया। पूरे ऑपरेशन की मास्टरमाइंड मनु भोला था, जिसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सारी साजिश रची थी। इस मुकदमे में राजेश पाण्डेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मन्नू भोला व त्रिदिब दास की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है।  इसी क्रम में राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिस पर 25,000 रूपये का ईनाम घोषित था।

9 करोड़ रुपये ट्रांसफर करते समय पकड़ा गया था मुख्य आरोपी
राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा विकास प्राधिकरण की 200 करोड़ रूपये की फर्जी एफडी  बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सेक्टर-62 में दिया था। इसके बाद एफडी के खाते में जमा 200 करोड रूपये को तीन खातो में करीब 3.90 करोड रूपये ट्रांसफर किया गया। जब 9 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर रहे थे तो बैंक को शक हो गया और हमारे एक साथी अब्दुल खादर को पुलिस ने पकड़ लिया था। यह सारा पैसा सभी ने हवाला के माध्यम से दिल्ली में नकद प्राप्त कर लिया था। इस काम से मुझे लगभग 5 लाख रूपये मिले थे। बाकि पैसा अन्य लोगो में बंट गया था। मैने अपनी असली पहचान छुपाने के लिये राहुल मिश्रा पुत्र हरिओम मिश्रा निवासी कबूल नगर शाहदरा दिल्ली के नाम पते का फर्जी आधार कार्ड बनाया था। इसी आधार कार्ड का उपयोग करते हुये मेेरे द्वारा कैनरा बैंक की शाखा में एक खाता खुलवाया गया था। दो मोबाइल नम्बर भी इसी नाम-पते पर लिये गये थे। अपने सहयोगियों को भी अपनी पहचान राहुल मिश्रा के रूप में बतायी थी, ताकि गिरफ्तारी से बचा रहूं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version