ग्रेटर नोएडा के ब्लॉक दादरी, बिसरख एवं दनकौर सिटी में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के तहत कार्यक्रम का द्वितीय चरण मंगलवार को संपन्न हुआ है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल द्वारा ब्लॉक बिसरख में विगत दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यकत्रियों को किया प्रेरित
मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे की पहचान, दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की क्या भूमिका होनी चाहिए, परिवार की क्या भूमिका होनी चाहिए, समाज की क्या भूमिका होनी चाहिए के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीबी कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए टीबी मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पोषण ट्रैकर में वजन, लंबाई, सैम व मैम बच्चों आदि जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी, मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रीति भदौरिया, अनीता मलिक, प्रेरणा मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version