ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर के करीब नोएडा से आगरा जाने वाली लेने पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार टेंपो शनिवार दोपहर को पलट गया। जिससे टेंपो में बैठे 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर रही है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूर हुआ हैं। यह सड़क हादसा रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ है। घटना के समय सभी लोग एक टेंपो में सवार थे। जानकारी के अनुसार घटना के समय टेंपो की स्पीड काफी तेज थी। जिसकी वजह से टेंपो पलट गया। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और घटनास्थल की स्थिति संभाली। फिलहाल अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आपको बता दें हादसे की वजह से टेंपो पलटने से यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात भी बाधिक हो गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version