Noida: किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज FIR से नाराज किसानों ने सेक्टर-49 थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में किसान सेक्टर-49 थाने पहुंचकर घेराव किया। थाने की घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था। किसानों को थाने के सामने ही रोक दिया गया। पुलिस के रोकने पर किसान वहीं पर डेरा डालकर बैठ गये। दरअसल, ये मामला नोएडा शहर के प्रसिद्ध गांव बरौला में स्थित जमीन के एक टुकड़े से जुड़ा हुआ है। किसान नेताओं का आरोप है कि नोएडा कमिश्नरी की पुलिस साजिश करके किसान नेताओं को झूठे मामले में फंसाना चाहती है।

सेक्टर-49 थाने का किसानों ने किया घेराव

थाने का घेराव घेराव का नेतृत्व किसान नेता पवन खटाना कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की बात उन्होंने मीडिया के सामने बताई। पवन खटाना ने आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में चल रहे किसानों के आंदोलन से जिला प्रशासन व नोएडा कमिश्नरी की पुलिस घबरा गई है। उसी घबराहट के कारण उनके तथा उनके साथियों के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि हम किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। प्रशासन अपनी जेल के दरवाजे खोल दे। हमें जेल जाने से डर नहीं लगता।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version