ग्रेटर नोएडा में सोमवार को आशा वर्कर जिलाधिकारी दफ्तर पहुंची. जहां आशा वर्कर ने जिला अधिकारी मनीष वर्मा से शिकायत की. जानकारी के अनुसार आशा वर्करों को पिछले सात महीनों से सैलरी नहीं दी गई थी. इस दौरान आशा वर्करों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
डीएम ने दिए एडीएम को मामले की जांच के आदेश
दरअसल पिछले सात महीने से कुछ आशा वर्कर सैलरी के लिए कई अधिकारियों के चक्कर काट रहीं थी. कहीं से भी राहत ना मिलने पर सोमवार को आशा वर्कर डीएम ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने डीएम मनीष वर्मा से 7 महीने से सैलरी ना मिलने की शिकायत की. जिसके बाद डीएम ने आशा वर्करों की समस्या का संज्ञान लेते हुए एडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद एडीएम ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया. वहीं नए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को आशा वर्करों की सैलरी तुरंत जारी करने के आदेश के साथ ही सख्त चेतावनी भी दी गई है.