भारत के जिस खिलाड़ी के आगे अटक जाती थी दिग्गज बल्लेबाजों की सांसे, जिसकी फिरकी के आगे ढेर हो जाती थी पूरी टीम, अब उसी बब्बर शेर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिसने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है. तो वहीं रोहित-कोहली के सामने एक बड़ी मुसीबत आन पड़ी है. चौथे टेस्ट से पहले ये हाल हो गया है कि ड्रेसिंग रूम में मायूसी छाई हुई है. जिसने गंभीर की भी रातों की नींद उड़ाकर रख दी है. रोहित ने सोचा भी नहीं होगा उससे भी बड़ा झटका अब अश्विन के जाने के बाद लगा है. हालांकि एक राहत भरी खबर भी है जिसके बारे में आगे बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें अश्विन ने अब क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह दिया है. जिसने फैंस को बड़ा झटका दिया है. जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो IPL में नहीं खेलेंगे लेकिन उसकी पिक्चर भी उन्होंने साफ कर दी है.

खिलाड़ियों के साथ कोच को भी अश्विन ने कहा- थैंक्स
दरअसल अश्विन ने जो रिटायरमेंट स्पीच दी, उसमें उन्होंने BCCI और रोहित-विराट को तो थैंक्स कहा ही. साथ ही रहाणे और पुजारा को भी थैंक्स कहना नहीं भूले. अश्विन के इन सभी खिलाड़ियों को थैंक्स कहने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि इन्होंने काफी कैच पकड़े हैं, जिस वजह से मुझे विकेट मिला है. अश्विन ने कहा कि हालांकि ये बस कुछ नाम हैं, जो मैंने लिए. खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने उन तमाम कोचों को भी थैंक्स कहा, जो उनके करियर के दौरान उन्हें मिले. वहीं अश्विन ने इसके आगे ये भी कहा कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. पर वो उसका इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में नहीं बल्कि घरेलू और क्लब लेवल क्रिकेट खेलने में करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ सकता हूं पर इस खेल से हमेशा जुड़ा रहूंगा. बता दें अगर रणजी में अश्विन न दिखे तो IPL 2025 में तो उनका जलवा दिखना तय ही है, जहां वो अपनी सबसे पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में लौट आए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट अश्विन के नाम
रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए. अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए है, वहीं अश्विन के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने बड़ी बात कहीं उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा कि आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है. जिसे मैं दुनिया के लिए भी नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां गेंदबाजों को कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना!आपकी कमी खलेगी भाई!’

अश्विन के ऐलान ने सबको किया हैरान
बता दें अश्विन ने एडिलेड में अपना आखिरी मुकाबला खेला गाबा में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिटायरमेंट का अचानक ऐलान किया उसने सबको हैरान कर दिया है. वहीं रोहित-कोहली की टेंशन बढ़ गई है कि अगले मैच में अब कौन अश्विन की जगह कमाल दिखा पाएगा, हालांकि दो नामों को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही, रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि रहाणे और पुजारा अभी रिटायर नहीं हुए और टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. रोहित ने कहा कि किसी की भी वापसी संभव है टीम इंडिया के दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हैं. एक ओर जहां इन खिलाड़ियों में किसी की एंट्री अश्विन की जगह हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर अब टीम इंडिया को एक राहत भरी खबर मिली है. दरअसल चौथे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हो गए हैं, जो टीम इडिया के लिए राहत भरी खबर है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version