ग्रेटर नोएडा जेल में बंद किसानों के समर्थन में अब गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन आगे आया है. गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने पूर्ण रूप से काम बंद कर हड़ताल कर दी है. इस दौरान वकीलों का कहना है कि जल्दी किसानों की रिहाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.
कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने बिना अनुमति के धरना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले को लेकर किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी. आज इसी को लेकर गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक का संचालन सचिव द्वारा किया गया. जिसमें यह किसानों के समर्थन में पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया गया.