तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह में देश-विदेश से मेहमान भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले स्वामी रामभद्राचार्य ने अयोध्या में हुई बीजेपी प्रत्याशी की हार पर भी प्रतिक्रिया दी है और जिन लोगों ने अयोध्या सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया है, स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें मंथरा का वंशज बताया है।

मजबूती के साथ बीजेपी सरकार पूरे 5 साल चलेगी

तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल चलेगी और पूरे 5 साल रहेगी। इस दौरान नरेंद्र मोदी पहले से भी अच्छा कार्य करेंगे।

अयोध्या में वोट न देने वालों का कहा ‘मंथरा के वंशज

बीजेपी की अयोध्या में हार पर पूरा देश हैरान है। ऐसे में जब स्वामी रामभद्राचार्य से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की हार पर कहा मंथरा जैसे लोगों ने वोट नहीं दिया होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा चौथी बार भी देश में एनडीए की सरकार बनेगी।

आपको बता दें, अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 54,567 वोटों से हराया हैं। वहीं, अयोध्या में हुई बीजेपी की हार पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अयोध्या में बीजेपी ने की हार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version