नोएडा के थाना फेस-1 में पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज हुआ है. वहीं वर्तमान में थाना फेस-3 के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि पुलिस विभाग का ही एक पुलिसकर्मी हैं. थाना फेस-1 के पूर्व और वर्तमान में थाना फेस-3 के थाना प्रभारी पर वायरलेस गबन करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. जो कि थाना फेस-1 के ही एक हेड कांस्टेबल ने दर्ज कराया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट महकमे में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं.

एसीपी को सौंपी गई मामले की जांच
दरअसल सेंट्रल जोन में वर्तमान में फेस-3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ नोएडा जोन के थाना फेस-1 में केस दर्ज हुआ है. ये केस वायरलेस हैंडसेट गबन करने से संबंधित है. केस दर्ज होने के बाद से पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इस पूरे मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि फेस-1 थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने थाना फेस-1 के पूर्व थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ बीती रात केस दर्ज कराया गया है. हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि 25 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर जाते समय पिस्टल और वायरलेस का हैंडसेट सरकारी खाते से दिया था जो कि काफी समय बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा वायरलेस सेट वापस नहीं किया गया है. जिस पर कॉन्स्टेबल ने केस दर्ज करा दिया है.

मार्च-अप्रैल महीने में गुम हुआ था हैंडसेट
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि मार्च-अप्रैल महीने में एक हैंडसेट गुम हो गया था. जिसकी जानकारी अभी हाल ही में हुई तो कल विभागीय कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हेड कांस्टेबल की मानें तो काफी समय बीत जाने के बावजूद भी थाना प्रभारी ने वायरलेस सेट वापस नहीं किया. इससे पहले ध्रुव भूषण दुबे थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-24 के थाना प्रभारी रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह थाना फेस-3 के थाना प्रभारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version