देश में 18वें लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बार जहां बीजेपी ने अपने सैकड़ों वर्तमान लोकसभा सांसदों के टिकट दिए तो वहीं गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। डॉ. महेश शर्मा को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है। लगातार चौथी बार आम चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी की दावेदावी पेश करने जा रहे डॉ. महेश शर्मा कितने मजबूत हैं इस बार के चुनाव में ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन हालिए माहौल तो उनके फेवर में दिख रहा है। गौतमबुद्ध नगर सीट से साल 2014 में दूसरी बार बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे डॉ. महेश शर्मा पहली बार सांसद बने थे। उसके बाद साल 2019 में भी भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद इस बार साल 2024 में भी पार्टी ने डॉक्टर साहब पर ही दांव खेला है। डॉ. महेश शर्मा से Now Noida अपडेट के संपादक संदीप ओझा ने डॉ. महेश शर्मा से बातचीत की।

“हम दोनों में से किसी भी पार्टी को नहीं मानते चुनौती”
बीजेपी प्रत्याशी से जब इस बार लोकसभा चुनाव में सपा के डॉ. महेंद्र नागर और बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी हैं और आपके लिए दोनों में से कौन चुनौती बनने वाला है इस सवाल के जवाब पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा “कि क्या कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती हैं। हम तो बीजेपी के सिपाही हैं, ये चुनाव में तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है। जब हमारे शीर्ष नेतृत्व का लोगों के बीच में इतना बड़ा कद है तो चुनौती का सवाल ही नहीं पैदा होता। रही बात दोनों प्रत्याशियों की तो पिछले चुनाव का इतिहास देख लें एक पार्टी तो पूरी तरह से खत्म है, उनके एक भी प्रत्याशी पिछले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं सके थे और दूसरी पार्टी है उनके कुल मिलाकर तीन सांसद हैं। तो हम इनमें से दोनों पार्टी को चुनौती नहीं मानते। रही बात लोकसभा चुनाव की तो केवल गौतमबुद्ध नगर जिले अकेले में ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश है बीजेपी मय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम और काम इतना बड़ा है कि दूसरी कोई पार्टी उनके सामने है ही नहीं।”

“विस्थापन को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करवाया जाएगा”
बीजेपी प्रत्याशी से जब पूछा गया कि जिन लोगों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का श्रेय जाता है, उसमें आप का भी नाम शामिल है लेकिन जेवर के पास ही कई ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीण इस बार चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं। उनमें क्या ऐसी नाराजगी है इस बात का जवाब देते हुए डॉ. महेश शर्मा बोले “कि उनकी समस्याएं विस्थापन को लेकर है, मैं इस बात को दावे से कह रहा हूं उनकी जो भी समस्याएं होंगी, मैं खुद उनके बीच जाकर बात करूंगा और उन्हें समझाउंगा। क्योंकि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, उनकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें मैं दूर करवाउंगा। चुनाव का बहिष्कार कोई भी नहीं करेगा। विस्थापन को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें साथ बैठकर दूर करवाया जाएगा।”

“सरकार ने आम लोगों की सहुलियत के रेरा का गठन किया”
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा से जब पूछा गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याएं क्या आपके लिए चुनौती बनेंगी, क्योंकि वहां पर बिल्डर-बॉयर्स की समस्या और पबल्कि ट्रांसपोर्ट की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहां के लोग इसे लेकर खासे नाराज हैं, आपने अभी तक इसका निस्तारण क्यों नहीं करवाया। इस सवाल के जवाब पर डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा “कि बिल्डर-बायर्स की समस्या पिछली सरकारों की देन है, कौड़ियों के भाव यानि केवल 10 प्रतिशत लेकर जमीन बिल्डर्स को सौंप दी गई। आज हालत है कि आम लोगों को ठगने वाले बिल्डर जेल में हैं और जो बिल्डर सही तरीके से काम कर रहे हैं, उनसे बचे पैसे लेकर रजिस्ट्री भी करवाई जा रही है। इस सरकार ने आम लोगों की सहुलियत के रेरा का गठन किया, अमिताभ कांत समिति बनाई जिनकी सिफारिशों पर रजिस्ट्री का काम तेजी से चल रहा है। रही बात मेट्रो की तो केंद्रीय मंत्री हरीदीप पुरी जी से मीटिंग हो चुकी है, डीपीआर भी अप्रूव हो चुका है। यहां तक कि यूपी ने अपने हिस्से का 50 फीसदी पेमेंट भी जारी कर दिया है। इस पर अब आपको चुनाव के बाद तेजी से काम दिखेगा।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version