यूपी भाजपा ने सोमवार को बलिया गाजीपुर मेरठ समेत तमाम जिलों के 750 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इसमें से 50 फीसदी युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं इसे 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले अहम कदम माना जा रहा है. यूपी बीजेपी 1819 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है. इसमें से अभी 750 के नाम ही घोषित कर दिए गए हैं. जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. इस दौरान पिछड़ा वर्ग और दलितों पर भी काफी फोकस किया गया है. जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और अन्य स्थानीय नेताओं से रायशुमारी कर इस लिस्ट को फाइनल किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर जिले की भी नई टीम घोषित
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले की भी नई टीम घोषित की जा चुकी है. इस नई टीम में सात मंडलों के अध्यक्षों के नाम की गई है. प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चुनाव के पहले बीजेपी में ये फेरबदल किया गया है. नई सूची के मुताबिक राम किशन यादव को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस मंडल की प्रतिनिधि सुनीता शर्मा को बनाया गया है.
अटल बिहारी वाजपेयी मंडल के अध्यक्ष बने नीरज चौधरी
कृष्णानगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी को बनाया गया है. जबकि निर्मल सिंह उनके प्रतिनिधि होंगे. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का चार्ज शशिधर उपाध्याय को सौंपा गया है. इस मंडल की प्रतिनिधि शाइनी मुरलीधर होंगी.अटल बिहारी वाजपेयी मंडल का अध्यक्ष नीरज चौधरी को बनाया गया है. गौतम शर्मा को भगत सिंह मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि दीनबंधु कुशवाहा महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदीप चौहान को सैनिक बिहार मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि सरस्वती शिशु मंडल अध्यक्ष का ऐलान अभी नहीं हुआ है. बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा 15 जनवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का भी ऐलान करने वाली है. जो कि मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की जगह लेगा. प्रदेश स्तर के चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज हो जाएगी.