अगर आप रिपब्लिक डे परेड 2025 में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. तो इस बार आपके पास सुनहरा मौका है. जी हां इस बार रिपब्लिक डे परेड 2025 में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुकिंग करके इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पोर्टल पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस बार की सबसे अच्छी बात ये है कि रिपब्लिक डे के समारोह की टिकट की कीमत काफी कम रखी गई है. बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल का टिकट 20 रुपये में मुहैया किया जा रहा है.

रक्षा मंत्रालय किफायती कीमतों में दे रहा परेड की टिकटें
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल भी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू है. हर साल इसे बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे देशवासी मनाते हैं. रक्षा मंत्रालय ने आम जनता के लिए किफायती कीमतों पर टिकट उपलब्ध कराए गए हैं. जो लोग भी वहां शामिल होकर परेड देखना चाहते हैं तो 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की टिकट उपलब्ध हैं.

2 से 11 जनवरी तक होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति अपने लिए टिकट बुक कर सकता है. अगर आप इस परेड का आनंद लेना चाहते हैं तो घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. इसके लिए https://aamantran.mod.gov.in/login लिंक पर जाएं. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद ‘Book your ticket here’ पर क्लिक करें. अपने मोबाइल नंबर और कोड भरकर ओटीपी की मदद से बुकिंग प्रक्रिया पूरी करें.

मोबाइल एप और ऑफलाइन भी उपलब्ध है सुविधा
इतना ही नहीं मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है. ‘Aamantran’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करके क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी बुकिंग कंफर्म कर सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था भी की गई है. 2 से 5 जनवरी के बीच सेना भवन के गेट नंबर-2, शास्त्री भवन के गेट नंबर-3, जंतर-मंतर के पास, प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और राजीव चौक के गेट नंबर-7 और 8 पर टिकट उपलब्ध होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह का एक हिस्सा बीटिंग रिट्रीट भी है, जो कि 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया समान ही है. अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version