नोएडा पुलिस को बदमाश से मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी संजय पहाड़िया को उसकी पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस-3 पुलिस द्वारा मामूरा चौक रोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. तभी एक कार एक्सयूवी-700 में सवार दो शख्स आते दिखाई दिए. पुलिस टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके और मौका पाकर तेजी से भागने लगे.

पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा करीब 1 किमी तक पीछा करने पर कार सवार शख्स खुद को घिरता देख छठ पूजा रोड सेक्टर-71 की तरफ भागने लगा. इस दौरान सामने से पुलिस टीम को आता देख और खुद को घिरा हुआ समझकर आरोपियों द्वारा गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की गई. इसके साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी की पहचान संजय पहाड़िया पुत्र अमर सिंह पहाड़िया निवासी दिल्ली के रूप में की गई है.

कॉम्बिंग के दौरान आरोपी बदमाश की पत्नी भी अरेस्ट
वहीं पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा, एक कार एक्सयूवी-700 बरामद हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस टीम द्वारा मौके से काम्बिंग के दौरान एक महिला को भी अरेस्ट किया गया. महिला की पहचान रेखा पत्नी संजय पहाड़िया के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों के द्वारा कार का इस्तेमाल चोरी किए गए मॉल को बेचने के लिए किया जाता था. इनकी कार से पांच पेटी अवैध शराब बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का, दो अंगूठी पीली धातु बरामद की गई. पकड़े गए पति- पत्नी से पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version