New Delhi: तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है…ये डॉयलाग कई फिल्मों में है और प्रेमी जोड़े और पति-पत्नी भी कहते रहते हैं। कुछ ऐसा ही किया है वायु सेना में कार्यरत एक पत्नी ने। लेफ्टिनेंट पति की आत्महत्या के बाद पत्नी ने भी जान दे दी और सुसाइड नोट में अपनी इच्छा जाहिर की है। पति और पत्नी दोनों सेना में थे और दोनों ने लव मैरिज की थी। पति आगरा एयरफोर्स में तैनात था जबकि कैप्टन पत्नी दिल्ली में तैनात थी।

15 अक्टूबर को पति ने लगाई थी फांसी
दरअसल, आगरा में एयरफोर्स परिसर आवास में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार 15 अक्टूबर सुबह फांसी के फंदे में लटका मिला था। लेफ्टिनेंट की पहचान बिहार के रहने वाले दीन दयाल (32) के रूप में हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। दीनदयाल की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। 

पति की मौत के सदमें पत्नी ने भी फंदे से लटककर दी जान
वहीं, पति के आत्महत्या की सूचना मिलने पर दिल्ली में रह रहीं दीन दयाल की कैप्टन पत्नी रेनू तंवर को गहरा सदमा लगा. इसके बाद रेनू ने दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली। कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला। दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को पर पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- पति के साथ ही मेरी विदाई हो। हमारा अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए और मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए।

दो साल पहले दोनों ने किया था लव मैरिज
बताया जा रहा है कि इस आर्मी कपल का 2022 में प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की मौत से घरवाले हैरान हैं। आगरा के डीसीपी सिटी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत को लेकर बताया था 15 अक्टूबर की दोपहर वायु सेना स्टेशन से अधिकारी के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी। थाना शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया। मामले में जांच जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version