ग्रेटर नोएडा के खैरपुर के डीपीएस स्कूल के गेट पर बुधवार को किसान सभा ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। किसानों का ये धरना प्रदर्शन अब तक जारी है। किसान सभा द्वारा धरना प्रदर्शन करने कारण डीपीएस खैरपुर द्वारा राइट टू एजुकेशन का उल्लंघन करते हुए बच्चों का दाखिले से इनकार करना है।

ये है मामला
दरअसल रुद्र नागर उम्र 5 वर्ष, दृष्टि नागर उम्र 6 वर्ष, पिता आदित्य नगर निवासी ग्राम खैरपुर के बच्चों का दाखिला राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत डीपीएस स्कूल खैरपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गई लिस्ट में फाइनल हुआ था। दाखिला 8 जुलाई 2024 को जारी पत्र के माध्यम से होना था परंतु स्कूल ने जानबूझकर इधर-उधर का बहाना लगाकर अब तक दाखिला नहीं किया है। स्कूल ने दाखिले पर ऑब्जेक्शन लगाकर बीएसए ऑफिस को भेज दिया था। बीएसए ऑफिस में दोबारा जांच कर दाखिला तुरंत करने की ईमेल स्कूल को भेजी थी परंतु स्कूल ने आज तक दाखिला नहीं लिया है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन एवं किसान सभा के प्रतिनिधियों के बीच 28 अक्टूबर को बातचीत हुई थी जिसमें स्कूल प्रशासन ने 4 नवंबर को दाखिला लेने का आश्वासन दिया था। परंतु बात करने पर फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद मजबूरी में किसान सभा ने बुधवार को स्कूल के गेट पर पहुंच कर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया है।

डीपीएस स्कूल कर रहा अपनी मनमानी- डॉ. रुपेश वर्मा
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि डीपीएस स्कूल राइट टू एजुकेशन का उल्लंघन करने के लिए कुख्यात है। डीपीएस स्कूल कानून का जरा भी पालन नहीं करता है, अपने मनमानी करता है। जिला प्रशासन भी डीपीएस प्रबंधन के साथ सख्ती से पेश नहीं आता, इसलिए स्कूल की मनमानी बढ़ती जा रही है। आरटीई में दाखिला बच्चों का कानूनी अधिकार है जिसका उल्लंघन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे लोग
इस धरना प्रदर्शन में दुष्यंत सैन सुरेश यादव अजब सिंह नागर करण सिंह नागर सुशील सुनपुरा यतेंद्र सुनपुरा, विजय यादव सुले यादव, गबरी मुखिया, निरंकार प्रधान, प्रशांत भाटी, अशोक भाटी, शिशांत भाटी, रणपाल गुर्जर, दिनेश यादव, आदित्य नागर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version