पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात माह चल रहा है। यानी के नवंबर महीना को उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात माह के रूप में सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम करती रहती है। आज इसी को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जागरूक कार्यक्रम किया।

पुलिस कमिश्नर ने ऑटो चालकों से की बात
इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम ऑटो चालकों को बुलाया और उनको रॉन्ग साइड न चलने तथा अन्य यातायात का पालन करने के संबंध में समझाया। साथ ही ऑटो चालकों का रोड मैप तैयार कर उन पर ऑटो पर रिफ्लेक्टर लगाकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उनका रवाना किया। ताकि रोड हादसों में कमी आ सके।

सेल्फिश अभियान के तहत जारी की गई डॉक्यूमेंट्री
इस दौरान सबसे अच्छी बात ये रही कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेल्फिश अभियान के तहत एक डॉक्यूमेंट्री जारी की। जिसमें उन्होंने कहा कि सेल्फिश बने यानी के अपने और अपने परिवार के लिए चंद सेकेंड के लिए सेल्फिश बने। ताकि खुद भी सेफ रहे और अन्य लोग भी सेफ रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version