अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर नया रिकॉर्ड कायम किया गया. इसके सात ही 1121 लोगों ने एक साथ आरती में हिस्सा लेकर दूसरा रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. दीपोत्सव को लेकर 6 बजकर 5 मिनट पर दीप जलाने का समय निर्धारित किया गया था. वहीं मंच से आदेश होने के बाद स्वयंसेवकों ने निर्धारित 25 मिनट के अंदर 28 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर दिए. इसके बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की तरफ से दीयों की गिनती की गई. घाट संख्या 1 से 55 तक जले दीयों की संख्या ड्रोन से 28 लाख से ज्यादा गिनती की गई है. इसके बाद गिनीज बुक की ओर से योगी आदित्यनाथ को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा गया.

दो विश्व रिकॉर्ड कायम
वहीं गिनीज बुक के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अयोध्या में आकर खुश हैं. दो विश्व रिकॉर्ड की घोषणा करते हैं. पहला रेकॉर्ड है कि सरयू किनारे सबसे ज्यादा लोगों ने आरती में एक साथ हिस्सा लिया. सरयू के किनारे 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ आरती में हिस्सा लिया, दीपोत्सव के नाम 22 लाख से ज्यादा दीये जलाने का मौजूदा रिकॉर्ड है . मगर इस बार इसे तोड़ते हुए 25 लाख दीये सरयू के किनारे जलाए गए.

कई सालों से हो रहा दीपोत्सव का आयोजन
सरयू के तट पर बीते कई सालों से दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहते हैं. इस बार भी योगी ने ना सिर्फ भगवान राम का स्वागत किया बल्कि उनके रथ को भी खींचा. वहीं दीप जलने से पहले अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विरासत और विकास का काम जो शुरू हुआ है, वो यूपी में रुकने नहीं पाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version