नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की. वहीं इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि हमने जो कुछ भी कहा वो करके दिखाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “8 साल पहले जब हम पहली बार दीपोत्सव मनाने आए थे तब एक ही नारा लग रहा था कि “योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो”. उस समय मैंने कहा था कि आस्था रखिए, आज जो दीये आप जलाएंगे वो सिर्फ दीये नहीं हैं. सनातन धर्म की आस्था हैं. भगवान राम की कृपा जरूर बरसेगी”
जो कहते हैं वो करके दिखाते- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आज अयोध्या जगमगा रही है. अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है. आज हमारी काशी जगमगा रही है. दुनिया भव्य काशी को देख रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. ये डबल इंजन की सरकार है, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. अयोध्या में 2017 से पहले बिजली नहीं थी. जिन लोगों ने राम की उपेक्षा की, जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, वो सिर्फ भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल नहीं उठा रहे थे, वो सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे थे, वो आपके अस्तित्व पर सवाल उठा रहे थे, वो आपकी विरासत पर सवाल उठा रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म ने सबको गले लगाया है कभी किसी का अहित नहीं किया. मगर जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में आएगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है.
सीएम ने लोगों को दीं दीवाली की शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही दीवाली को भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताते हुए कहा कि हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरुआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था. सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्री रामलला 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. इस वजह से ये दिवाली “ऐतिहासिक” है.
भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया- शेखावत
वहीं इस मौके पर अयोध्या में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. भारत ने जिस रफ्तार से प्रगति की है, उससे पूरी दुनिया भारत की ओर ही नजरें गड़ाए देख रही है.