हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुके हैं. इसी के साथ एग्जिट पोल के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं. फिलहाल कांग्रेस के लिए परिणाम उत्साह जनक हैं, तो इन एग्जिट पोलों के नतीजों ने भाजपा खेमे की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आने हैं. वहीं सात सर्वे रिपोर्टों की मानें तो कांग्रेस हरियाणा में बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है.

सी वोटर एग्जिट पोल
ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में इस बार भाजपा को करारा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. एजेंसी ने भाजपा को 27, कांग्रेस को 57 और अन्य को छह सीट मिलने का अनुमान लगाया है.

दूसरे एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त
पीपुल्स पल्स के मुताबिक भाजपा को 20-32 तो कांग्रेस को 49-61 सीट आती दिख रही हैं. वहीं जजपा गठबंधन को एक, इनेलो को दो से तीन तो अन्य के खाते में तीन से पांच सीट मिलती नजर आ रही हैं.

तीसरे एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त
रिपब्लिक मैट्रिज के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 18 से 24, कांग्रेस को 55-62 तो अन्य के खाते में दो से पांच सीट आती नजर आ रही हैं.

चौथा सर्वे भी कांग्रेस के खाते में
रिपब्लिक पी-मार्क के सर्वे के अनुसार हरियाणा में भाजपा सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है. एजेंसी ने बीजेपी को 27 से 37, कांग्रेस को 51 से 61 तो अन्य के खाते में तीन से छह सीट मिलने का अनुमान जताया है.

पांचवें एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की वापसी के आसार
पोल स्ट्रैटजी के मुताबिक भी भाजपा सत्ता से बाहर हो रही है. एजेंसी ने केवल 23 से 33 सीट की उसके खाते में आने का अनुमान जताया है. वहीं कांग्रेस को 53 से 63 सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं अन्य के खाते में तीन से पांच सीट जाती दिख रही हैं।

छठे एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी
जिस्ट टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक भी कांग्रेस हरियाणा में वापसी करती हुई दिख रही है. एजेंसी ने कांग्रेस पार्टी को 45 से 53 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं भाजपा को 29 से 37 सीट पर ही सिमटते हुए दिखाया है. साथ ही इनेलो को शून्य से दो और अन्य के खाते में चार से छह सीट जाने का अनुमान जताया है.

सातवें सर्वे में भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले
आज तक सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया है. एजेंसी ने पार्टी के खाते में 50 से 58 सीट दिखाई है. वहीं भाजपा 20 से 28 सीट पर सिपटती हुई नजर आ रही है. जजपा गठबंधन को शून्य से दो और अन्य के खाते में 10 से 14 सीट आती नजर आ रही है.

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी से छिड़ी जंग
एक ओर जहां कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है तो वहीं अभी से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है, दरअसल हुड्डा ने मुख्यमंत्री को लेकर कहा है कि फैसला आलाकमान करेगा. तो वहीं दूसरी ओर हुड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के लिए वो बड़ी दावेदार है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन अभी से खींचतान शूरू हो गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version