रबूपुरा के लोगों की कई सालों की मेहनत अब जाकर रंग लाई है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल यहां कई सालों से खराब पड़ी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। समाजसेवी अधिवक्ता अर्चना सिंह ने प्राधिकरण के जेई अरुण कुमार व योगेंद्र कुमार के साथ फीता काटकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

समाज हित के कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत- अर्चना सिंह
अर्चना सिंह ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था और मेहनत रंग लाई। यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से जेवर तक का 60 मीटर रोड बनाया जा रहा है। उक्त सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी जिससे लोगों को काफी परेशानी व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। अथक प्रयास के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है। समाजसेविका अधिवक्ता अर्चना सिंह का कहना है कि समाज हित के कार्यों के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं और जनता के आशीर्वाद से जनहित कार्य करने का हौसला मिलता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version