नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालक, नोएडा की अध्यक्षता में CREDAI की वेस्टर्न यूपी संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समस्त पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत समस्याओं के निराकरण करने हेतु ग्रुप हाउसिंग के सहायक महाप्रबंधक एके सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया।

CREDAI शिकायत निवारण रजिस्टर तैयार कराने का दिया निर्देश

CREDAI के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो समस्याएँ उनके द्वारा बैठक में मौखिक रूप से उठाई गयी है। उनमें नीतिगत प्रकरणों से संबंधित समस्याओं को एक साथ और अन्य समस्याओं को पृथक से लिखित रूप में प्राधिकरण में प्रस्तुत की जाएं। नीतिगत प्रकरणों का निस्तारण प्राधिकरण बोर्ड के माध्यम से और अन्य सामान्य समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों से निस्तारित कराया जा सके। साथ ही नोडल अधिकारी को CREDAI की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु CREDAI शिकायत निवारण रजिस्टर तैयार करने और CREDAI के साथ नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्याएं बताने का दिया आश्वासन

बैठक में मुख्य कार्यपालक CREDAI के समस्त पदाधिकारियों द्वारा को आश्वस्त किया गया कि वे प्राधिकरण कार्यालय के किसी भी कार्यदिवस में पूर्वान्ह में व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। मुख्य कार्यपालक द्वारा CREDAI के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि लिगेसी स्टॉल्ड प्रोजेक्ट के संबंध में सभी संबंधित बिल्डर अपनी सहमति देते हुए 25 प्रतिशत धनराशि जमा करायें। जिससे फ्लैट बायर के पक्ष में उप पट्टा प्रलेख निष्पादित कराया जा सके।

बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी

बैठक में CREDAI की ओर से संरक्षक गीताम्बर आनन्द, अध्यक्ष अमित जैन, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, इग्जोटिका ग्रुप के दिनेश जैन, एक्सप्रेस बिल्डर के पंकज गोयल, कृष्णा अपरा ग्रुप के मनीष गुप्ता, आईडियल इन्फा के राकेश शर्मा, सनशाईन ग्रुप के हरेन्द्र कुमार, अंतरिक्ष डेवलपर्स के राकेश यादव, आरजी ग्रुप के राजेश गोयल, सी०बी०एस० इंटरनेशनल के संजय रस्तोगी और प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक संजय कुमार खत्री, मुख्य विधि सलाहकार आरपी गुप्ता, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार,  नियोजन महाप्रबंधक मीना भार्गव, नियोजन महाप्रबंधक इश्तियाक अहमद, जल एवं प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version