एक ओर जहां MSP समेत कई मांगों को लेकर किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो 26 फरवरी यानी सोमवार को ट्रैक्टर मार्च करेंगे. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट ने कहा कि 26 तारीख को हम ट्रैक्टर हाईवे के ऊपर निकालेंगे. दिल्ली जाने वाले हाइवे पर. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के हाइवे पर हम ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इस मार्च में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान भी शामिल होंगे.

यमुना एक्सप्रेस पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारी
बता दें 26 मार्च को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता रणवीर मुखिया एवं संचालन रॉबिन नागर ने किया. पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा 26 फरवरी को सुबह 10 बजे दनकौर सलारपुर अंडरपास पर सभी किसान मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से चढ़कर दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे.

मौके पर कई किसान नेता मौजूद रहे
इस मौके पर राजे प्रधान मटरू नागर, गुलफाम, जीते गुर्जर, सुनील प्रधान, राजीव मलिक, विनोद पंडित, धर्मपाल स्वामी, सुभाष सलारपुर, योगेश पंडित खेरली पवन नागर, सुबेराम धनीराम, मास्टर अनित कसाना, रजनीकांत अग्रवाल, योगेश भाटी, महेश खटाना, चंद्रपाल बाबूजी, भगत सिंह, प्रधान इंद्रेश लाल यादव, अजीत रियासत, अनुज प्रधान, पीतम सोनू बैसला वीरेंद्र चपराना, संदीप, एडवोकेट भूषण चौहान, अविनाश सत्ते भाटी, संजीव मोरना,संजू समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version