उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग सड़क पर उतर आए हैं। बिजली की समस्या के परेशान लोगों ने कई जगहों पर हंगामा और नारेबाजी की, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक करीब 10 लाख की आबादी को बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या झेलनी पड़ी। तपती गर्मी ने लोगों का कब्र तोड़ दिया और वो सड़क पर उतर आए।

ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते घंटो रही लाइट गुल

सोमवार को राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के 10 एमवी ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते इलाके में घंटो बिजली नही आई। जिससे लोग परेशान हो गए और घरों से निकलकर पॉवर हाउस का घेराव किया। इसके लिए पुलिस को बीच बचाव के लिए बीच में आना पड़ा। दरअसल, न्यू अथॉरिटी पॉवर हाउस के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हुई। इस दौरान वोल्टेज की कमी के साथ सुबह 4:00 बजे से तकरीबन 8:00 बजे तक लाइट काटी गई। जिससे परेशान होकर लोगों ने पॉवर हाउस में शिकायत की।

गुस्से में लोगों ने जेई के कमरे में की तोड़-फोड़

राजाजीपुरम में बिजली की समस्या से परेशान लोग बिजलीघर में घुस गए और जेई के कमरे में तोड़-फोड़ कर दी। लोगों ने बिजली विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए गए। जिसे पुलिस ने शांत करवाया।

बिजली विभाग ने किया ये काम

गर्मी के चलते लोग बिजली का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। इसलिए खपत ज्यादा हो रही है। साथ ही तापमान बढ़ने के चलते ट्रांसफार्मर भी फुंकने लगे हैं और लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है। इससे निजात के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर के आगे बड़े-बड़े कूलर लगाए जा रहे हैं, क्योंकि कूलर लगने की वजह से 10 डिग्री तक ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर नीचे आ जाता है। अगर तापमान 90 डिग्री से ऊपर गया तो बिजली अपने आप ट्रिप हो जाती है। अगर उससे ज्यादा तापमान हो तो आग भी लग सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version