Noid: नोएडा में साइबर ठगी के एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर (CGM) देवानंद पासवान से लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये साइबर ठगों ने ठगी कर ली। ठगों ने पोलैंड में पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर रकम हड़प ली।

रिटायरमेंट के बाद ठगों ने किया संपर्क
देवानंद पासवान ने साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में देवानंद ने बताया कि कुछ महीने पहले ही गेल से रिटायर हुए थे। इसी दौरान उन्हें एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क किया गया था।  जहां उन्हें पोलैंड में एक अच्छे पैकेज पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था।

25 खातों में जमा कराए पैसे
ठगों ने विश्वास में लेकर कई बार छोटे लाभ के साथ जॉब का झांसा दिया, लेकिन बाद में उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई। यह पूरी प्रक्रिया तब तक चलती रही जब तक पासवान को ठगी का एहसास नहीं हुआ। इस दौरान ठगों ने 25 विभिन्न बैंक खातों में कई बार रकम जमा करवाई।

पुलिस ठगों को कर रही ट्रेस
देवानंद पासवान को जब धोखाधड़ी का ऐहसास हुआ तो तुरंत नोएडा के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों का नेटवर्क कितना बड़ा है और उन्होंने कितने लोगों को शिकार बनाया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version