नोएडा में महागुण मंजिरिया सोसाइटी के रहवासी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. सोसाइटी निवासियों ने महागुण बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. बताया जा रहा है कि खराब मेंटेनेंस के कारण रेजिडेंट्स परेशान है. इसके कारण आए दिन सोसाइटी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

महागुण के CFO ने मांगा रेजिडेंट्स से समय
वहीं प्रदर्शन के दौरान बिल्डर के दफ्तर में घुसे रेजिडेंट ने CFO कौशल नागपाल से बातचीत की. जिस पर महागुण के CFO कौशल नागपाल ने लोगों से कुछ समय मांगा है. मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण का बकाया चुकता ना करने की वजह से दो टावर की OC और CC नहीं मिल रही है. OC और CC ना मिलने की वजह से रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है. इस समस्या से सोसाइटी के लगभग 500 रेजिडेंट्स प्रभावित हैं.

कुछ दिन पहले हुआ था स्विमिंग पूल में हादसा
इतना ही नहीं सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि खराब मेंटेनेंस के चलते कई हादसे हो चुके हैं. लोगों की मानें तो कुछ दिन पहले ही स्विमिंग पूल की हॉट वाटर मशीन फटने से हादसा हो गया था. जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. फिलहाल बिल्डर के अधिकारी रेजिडेंट्स को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version