Noida: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे लगता है कि साइबर ठगों की पैनी नजर नोएडा में रहने वालों पर रहती है। इसिलए आए दिन नोएडा में किसी न किसी को साइबर ठग अपना निशाना बनाते हैं। अब एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.30 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर 9 बार में रकम ट्रांसफर कराई थी। सेक्टर-49 निवासी शुचि अग्रवाल (73) की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है।


पार्सल में एलसीडी ड्रग्स बताकर जेल जाने की धमकी
पुलिस को दी शिकायत में शुचि अग्रवाल ने बताया कि 13 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह फेडएक्स की अंधेरी शाखा से बात कर रहा है और आपका पार्सल पकड़ा गया है। आपके नाम से भेजे गए पार्सल एलसीडी ड्रग्स, एक्सपायर पासपोर्ट और पांच किलो कपड़े समेत अन्य सामान हैं।

फर्जी अधिकारियों से वीडियो कॉल पर कराई बात
इसके बाद जालसाजों ने शुचि को मुंबई आने या ऑनलाइन नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से बात करने की सलाह दी। इसके बाद शुचि को स्काइप कॉल पर जोड़कर कथित अधिकारियों से बातचीत कराई। इसके साथ आरोपियों ने बताया कि उनके आधार कार्ड पर छह अकाउंट चल रहे हैं और इनसे मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। जेल जाने के डर से बताए गए खातों में 1.30 करोड़ की रकम ट्रांसफर कर दी। खाता खाली होने तक पैसे ट्रांसफर कराए । बाद में ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।

सोने के लिए सिर्फ दी छूट
पीड़िता ने बताया कि पहले दिन आरोपियों ने करीब दस घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बुजुर्ग होने के चलते उसे सोने के समय स्काइप कॉल से दूर रहने की अनुमति दी। हालांकि इस दौरान कोई होशियारी करने पर जेल जाने की बात कही।

एक महीने में 5 लोगों से ठगी
बता दें कि 25 मई को युवक को 25 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख ठगे थे। इसी तरह 10 जून को तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर इंजीनियर से 9.95 लाख की ठगी, 12 जून को इंजीनियर को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख ठगी और 19 जून को बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट करके पांच लाख रुपये की जालसाजों ने ठगी की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version