AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामला आए दिन गरमाता जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर कभी आप नेता आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर हमला बोलती हैं। तो कभी आप पार्टी की ओर से घटना से जुड़ा वीडियो पेश कर दिया जाता है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पूर्व पीए आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सामने आया है कि पुलिस ने विभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया। बता दें कि बीती 18 मई तो तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें शनिवार दोपहर को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद शाम 4.15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था। तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने किया घटना का रिक्रिएशन
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी विभव को CM हाउस लेकर पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विभव के साथ रिक्रिएशन किया। जिस वक्त स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की गई है। पुलिस शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर विभव को लेकर पुलिस सीएम आवास पहुंची थी। आपको बता दें राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत के अनुसार उनके साथ मारपीट सीएम आवास के भीतर ही हुई थी। इसलिए पुलिस आवास के भीतर छानबीन के सिलसिले में पहुंची थी। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस पीड़िता मालीवाल को लेकर सीएम आवास गई थी, जहां पुलिस ने उस पूरे सीनेरियो को रिक्रिएट किया था, जो घटनाक्रम के मुताबिक 13 मई को हुआ था।

13 मई की सुबह क्या हुआ था सीएम आवास में? 
स्वाति मालिवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक वो सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह सवेरे उनके घर पहुंची थी। वो सबसे पहले सीएम के कैंप ऑफिस गईं। इसके बाद उन्होंने सीएम के पीएस विभव कुमार को कॉल किया, लेकिन बात नहीं हुई। उन्होंने विभव के मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो हमेशा की तरह ही मुख्य दरवाजे से होकर सीएम केजरीवाल के घर में चली गईं। जहां उन्हें ड्राइंग रूम में बैठने को कहा गया और बताया गया कि मुख्यमंत्री घर में ही मौजूद हैं और वो जल्द उनसे मिलने आएंगे, लेकिन इससे पहले कि सीएम उनके पास आते। उनके पीएस विभव कुमार धक्के के साथ कमरे में घुस आए और बिना किसी उकसावे के उनके साथ गाली गलौज की शुरुआत कर दी। यहां तक कि बगैर किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। उन्होंने पहले उन्हें लगातार 7-8 थप्पड़ मारे, जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगीं। उन्होंने किसी तरह अपने पैरों से विभव को खुद से दूर करने की कोशिश करनें लगीं।


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version