आज इटावा जनपद की जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था। जिसमें मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव अपने चाचा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ लोगों से वोट देने की अपील की। वहीं जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला मलजनी गांव ने डिंपल यादव ने वैक्सीन को लेकर अपना पक्ष रखा।

वैक्सीन रिपोर्ट दबाने की अब चलेगी कवायद- डिंपल
कोविड वैक्सीन को लेकर साइड इफेक्ट सामने आए हैं। समाजवादी पार्टी की लोकसभा मैनपुरी प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा सरकार को रिपोर्ट भेजते हुए कहा है “कि जो भी वैक्सीन की रिपोर्ट आई है कहीं ना कहीं रिपोर्ट को दबाने की कवायद चलेगी तो समझती हूं जो भी इस तरीके की रिपोर्ट हो रही है देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। देश में लगातार महिलाओं पर होने वाले जघन्य अपराध बढ़ रहे है। भूखमरी बढ़ रही है हमारा देश लगातार बेरोजगारी में बढ़ रहा है। तो समझती हूं जो ये वैक्सीन वाली बात आई है कहीं ना कहीं ये दर्शाती है कि भाजपा ने वैक्सीन वाली कंपनी से तीन सौ करोड़ का चंदा लिया था,और कही न कही चंदा लेने के बाद वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी। आज हम देख रहे की गांव-गांव, शहर-शहर जब ये सुनने में आता है कि 30 साल के उमर के बच्चे या 40 साल उम्र के लोग अकाल मृत्यु से मर रहे जैसे कि दिल का दौरा पड़ता जा रहा है या ब्रेन हेमरेज हो जाएगा। कहीं ना कहीं यह वैक्सीन लगाने की ही वजह से समझ में आ रहा है कि इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।”

“लोगों ने कहा कि हम पर दबाव है कि वैक्सीन लगवाइए”
वैक्सीन लगाने को बीजेपी ने कहा था अब उसके परिणाम का श्रेय कौन लेगा इस सवाल पर डिंपल यादव ने कहा “कि मैं समझती हूं जिन-जिन लोगों की आज मृत्यु हुई है। दिल के दौरे या फिर ब्रेन स्टोक की वजह से वो युवा थे, मैं समझती हूं। भाजपा के लोग इन्हें मुआवजा दें। क्योंकि आप लोगों की वजह से इतने लोगों ने वैक्सीन लगवाई और न जाने कितने सरकारी लोगों ने कितने मेडिकल स्टाफ सपोर्टिंग स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई लोगों ने कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगाना चाहते लेकिन हम पर दबाव है कि वैक्सीन लगाइए। तभी आप नौकरी कर पाएंगे नहीं तो आपको नौकरी निकाल दिया जाएगा।”

“इनकी मानसिकता है कि विपक्ष को समाप्त कर दें”
स्वतंत्र देव के बयान जिसमें उन्होंने कहा “कि विपक्ष समाप्त हो रहा है” जिस पर डिंपल यादव ने कहा “कि इनकी मानसिकता है कि विपक्ष को समाप्त कर दें। देश में लोकतंत्र संविधान को समाप्त कर दें। जिससे कि अपने हिसाब से और जैसा चाहे देश को चलाएं।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version