Noida: नोएडा के सेक्टर 1 स्थानीय प्रशासन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सेक्टर 1 में स्थित वन विभाग की ऑफिस के बाहर सड़क पर चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को ऑफिस के बाहर आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे जाहिर होता है कि नोएडा प्राधिकरण का करोड़ों रुपये का बजट यहां पर फेल नजर आ रहा है। जहां एक तरफ नोएडा प्राधिकरण सड़कों पर काम करता है। सड़कों को बेहतर बनाता है तो वही एक तरफ सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस सेक्टर 6 से कुछ ही दूरी पर वन विभाग की ऑफिस के बाहर सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इसके बावजूद किसी अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि प्राधिकरण विकास और शहर के विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है।