एक ओर जहां कई किसानों को पुलिस ने जेल में बंद रखा है तो वहीं दूसरी ओर अब बड़े राजनेताओं ने भी इस मामले को जोरों पर उठाया है.

नोएडा में इन दिनों किसानों का मुद्दा खूब गर्माया हुआ है. एक ओर जहां कई किसानों को पुलिस ने जेल में बंद रखा है तो वहीं दूसरी ओर अब बड़े राजनेताओं ने भी इस मामले को जोरों पर उठाया है. हाल ही में अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय को बेबाकी से रखा था और ये मामला उठाया था कि किसानों के साथ बीजेपी सरकार अत्याचार कर रही है, उन पर जुल्म कर रही है, उनको MSP का सही फायदा नहीं मिल रहा है, अब इसी मामले पर पूर्व मंत्री डीपी यादव ने भी मोदी सरकार को घेरा है,

किसानों का जेल जाना दुखद- DP यादव
दरअसल नोएडा के सेक्टर-51 में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे डीपी यादव ने किसानों ने मुद्दे पर अपनी राय को मीडिया के सामने रखा, उन्होंने कहा है किसानों का जेल जाना दुखद है, नोएडा के किसानों की जल्द रिहाई होनी चाहिए, इसके आगे उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज है, अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है तो वो गलत है,. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी अपनी बात को रखा, उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल्कुल सही है इससे न सिर्फ पैसा बचेगा बल्कि समय का भी बचाव होगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version