Greater noida: रबूपुरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजगति डंफर की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। अवैध रूप से खनन में संचालित वाहनों के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बामुश्किल कार्यकर्ताओं को समझते हुए उचित कारवाई का आश्वासन देते हुए फिलहाल धरना स्थगित करा दिया है।

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

उधर, किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर डंफर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। भाकियू (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने पडोसी सुरेंद्र टहलने के लिए निकले तो यमुना हाईवे के अंडरपास के नजदीक तेजी से आ रहे डंफर से बाल बाल एक तरफ को भाग कर जान बचाई। अगर फुर्ती से नहीं हटते नहीं तो उसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो जाता। डंफर की रफ़्तार बहुत तेज़ थी।

अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई

आरोप है कि जे बी एम यूनिवर्सिटी बेसमेंट की खुदाई में डंफर मिट्टी ढुलाई में लगें है। इसके अलावा अन्य सेंकडो डंफर व जेसीबी द्वारा अवैध रूप से क्षेत्र में मिट्टी खनन चल रहा है। जिनके द्वारा धूल मिट्टी भी अधिक उड़ रही है सड़के टूट रहीं हैं तथा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रखी हैं। पुलिस की उदासीनता व खनन माफियाओं की लापरवाही के चलते पूर्व में भी दुघर्टना हो चुकी हैं।

हाइवे पर रोके डंफर

इसी से नाराज भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने ग्राम रौनीजा पर यमुना हाईवे के किनारे कई डम्फरों को रोक लिया और ग्राम वासियों व पदाधिकारियों के साथ धरना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंच डंफर ड्राइवर का चालान करने एवं एनजीटी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना स्थगित करा दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version