Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही 10,000 किलो निकली तंबाकू के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस फैक्ट्री का संचालन आलू के कोल्ड स्टोरेज की आड़ में किया जाता था।फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

नकली तंबाकू फैक्ट्री का पर्दाफाश

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर-126 और सीआरटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तंबाकू फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। डीसीपी क्राइमशक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इस फैक्ट्री का संचालन आलू कोल्ड स्टोरेज की आड़ में किया जा रहा था। यहां आरोपी नकली तंबाकू बनाते थे। फिर उसे बेचने का धंधा करते थे। उनका दावा है कि नकली पैकिंग में घटिया किस्म का तंबाकू भरकर बेचा जाता था, जिसपर हंस छाप तंबाकू ब्रांड की नकली पैकिंग कर रखी होती थी। अधिकतर इसकी सप्लाई साउथ के राज्यों में की जाती थी।

2 करोड़ का नकली तंबाकू बरामद

पुलिस के मुताबिक, टीम ने मौके से 10 हजार किलो नकली तंबाकू भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज सरोज, रमेश भट्टी, सैय्यद जबीउल्ला, जाकिर हुसैन, परम और शिवम जायसवाल के रूप में हुई। बता दें कि ‘हंस’ कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने भी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई भी जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version