ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है. जबकि इस परियोजना के तीसरे और चौथे चरण के विकास के लिए और जमीन अधिग्रहण के लिए कराए गए एसआईए को शासन द्वारा मंजूर दे दी गई है. जिसके तहत अब इस परियोजना के दोनों चरणों में होने वाले विकास कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली 2084 हेक्टेयर जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी आएगी. आपको बता दें कि इस अधिग्रहण में 14 गांवों की जमीन शामिल है.

12 हजार परिवारों को मिलेगा अधिग्रहण का लाभ
सूत्रों के मुताबिक अधिग्रहण की जाने वाली जमीन में से 1888 हेक्टेयर जमीन किसानों की होगी और बाकी जमीन सरकारी. इस अधिग्रहण का लाभ तकरीबन 12 हजार परिवारों को मिलने वाला है. जिसमें से 8 हजार से अधिक परिवारों को विस्थापित किया जाना है. इस चरण में टर्मिनल बिल्डिंग-3 और अतिरिक्त रनवे का निर्माण कार्य किया जाएगा.

दूसरे चरण के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया जारी
पहले चरण के संचालन की तैयारियां जल्द ही पूरी हो जाएंगी. वहीं 30 नवंबर से एयरपोर्ट का फुल मोड में ट्रायल शुरू होने वाला है. इस परियोजना के दूसरे चरण के लिए भी 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें से 93 फीसदी मुआवजा पहले ही किसानों को दे दिया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version