Noida: नोएडा में किसानों ने अपनी मांगो को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। 105 गावों के किसानों ने मांगे पूरी ने होने पर दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बुधवार को मटका यात्रा निकाली। किसान नेता सुखबीर खलीफा के ऐलान पर हजारों की तादात में किसान मटका यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने नोएडा प्राधिकरण और दादरी एनटीपीसी की मरी आत्मा बताई।


नोएडा प्राधिकरण और दादरी एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महिला सिर पर मटका लेकर चल रही थीं। नोएडा एनटीपीसी भवन से होकर स्पाइस मॉल से नोएडा स्टेडियम होती हुई मटका यात्रा निकाली गई। बढ़ा हुआ मुवावजा, स्थानीय लोगो को रोजगार, दस पर्सेंट का प्लॉट आबादी का पूर्ण निस्तारण स्वास्थ सुविधाएं की मांग को लेकर किसानों आवाज उठाई.


किसान नेता सुखबीर खलीफा ने नोएडा प्राधिकरण और दादरी एनटीपीसी को मरा हुआ बताया। कहा किसानों के दर्द को दोनों विभाग नहीं समझ पा रहे हैं। बता दें कि सेक्टर 24 एनटीपीसी भवन के गेट पर अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version