उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार की सुबह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइप लाइप में आग लग गई। जमीन के अंदर से निकल रही गैस लाइप लाइन में आग को देखकर, जो लोग आसपास में थे, वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर टीम को बुलाया गया।

गैस पाइप लाइन लीक होने से लगी

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने आग के बारे में बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे फायर स्टेशन कोतवाली में फोन आया कि चौधरी मोड़ के पास IGL की पाइप लाइन में आग लग गई है। तुरंत फायर स्टेशन से एक फायर टैंकर और वॉटर मिस्ट यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर पाया गया कि आग अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लगी थी। फायर फाइटर्स ने फोम की सहायता से एरिया को पूरी तरह कवर करके फायर फाइटिंग करना शुरू किया और कुछ देर में आग को पूर्ण रूप से शांत किया।

फायर विभाग में फोम टेंडर से पाया आग पर काबू

गाजियाबाद में गैस पाइप लाइन में आग लगने की खबर मिलते ही फायर टीम ने तुरंत गैस सप्लाई की मुख्य लाइन को बंद कराया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन आग को बुझाना फायर ब्रिगेड के लिए आसान नहीं था, क्योंकि आग रुक नहीं रही थी। जिसके बाद फोम टेंडर मंगवाया गया और फोम को आग पर लगातार डाला गया, तब जाकर आग पर काबू मिल सका। राहत की खबर ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version