नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है। फेस-2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग देर रात में लगी। आग की लपक इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही एक्शन में दमकल विभाग

बताया जा रहा है होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्ट्री में प्लास्टिक मोलडिंग का काम चलता है। फैक्ट्री में प्लास्टिक होने के चलते आग ने पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारण की जांच चल रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version