Noida: नोएडा सहित दूसरे शहरों में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का घोटाला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये लोग पहले थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा जून 2022 माह में गिरफ्तार किए गए गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन का सिम कार्ड, भारी मात्रा मे फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है। इनके खातों में 3 रुपये फ्रीज किये गये हैं।
कैसे करते थे फर्जीवाड़ा
पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गुरुवार दोपहर राहुल निगम, पीयूष कुमार गुप्ता, दिलिप शर्मा और राकेश कुमार को त्रिनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इन लोगों कई लोगों के फर्जी नाम पर पैन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से मोबाइल फोन का सिम, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंपनियों के बिल और फर्जी दस्तावेज, मोहरें भी जब्त की गई है।
फिर से GST विभाग को लगा रहे थे चूना
जीएसटी विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी पिछले दिनों जेल गये साथियों की तरह दोबारा से जीएसटी विभाग को चूना लगे रहे थे। 250 से ज्यादा फर्जी तरीके से कंपनियां बनाकर जीएसटी का घोटाला कर रहे थे। इन आरोपियों के 10 अलग-अलग बैंकों में खाते मिले हैं। जहां से पुलिस ने आरोपियों के खातों से 3 करोड़ रुपये भी फ्रीज किये हैं। ये आरोपी चोरी करने के लिए विदेशों से खरीद फरोख्त किया करते थे।